Husband Wife Shayari – दोस्तों अगर भी अपनी वाइफ/हस्बैंड से प्यार करते है और हस्बैंड वाइफ शायरी सर्च कर रहे है आप एक दम सही जगह आये है और उनको खुश करने के लिए कुछ करना चाहते है हम आपके लिए लेकर आये है हस्बैंड वाइफ शायरी
खुश्बू बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे, सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे महसूस करने की कोशिश तो कीजिए दूर रहते हुए भी पास नजर आएँगे !
नही चाहिए सोना चाँदी नही चाहिए मोतियों के हार चाहूँ तो बस इतना चाहूँ मेरे साजन बस थोड़ा सा प्यार
जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात है हम छोड़ देते है लोग नाते बनाकर जो कभी न छूटे वो साथ है हम
पति पत्नी के विश्वास पर शायरी तुम से ही डरते है लेकिन तुम पर ही मरते हे तुम से ही है जिंदगी हमारी तुम ही हो हमें जान सी प्यारी
सिर्फ कुछ ही महीनो में, उनको हमारी आदत हो गयी, लगता हैं शादी के कुछ ही दिनों में, उन्हें हमसे मोहब्बत हो गयी !
हर कोई कहता हे बीवी सिर्फ तकलीफ देती हे कभी किसी ने यह नहीं कहा की तकलीफ में हमारा साथ भी वह देती हे