MAHADEV SHAYARI / महादेव शायरी: अपनी भक्ति और प्रेम को भगवान शिव के लिए व्यक्त करने के लिए, आपके लिए हमारे पास 100 से अधिक महादेव शायरी हैं। इन शायरियों में आपको भगवान शिव के बारे में शक्ति, आशीर्वाद, प्रेम और अनुग्रह के विषय में वर्णन मिलेगा।
भोले तूने तो सारी दुनिया तारी हैं, कभी मेरे सर पे भी धर के हाथ, कह दे चल बेटा आज तेरी बारी हैं
लोगो ने कुछ दिया, तो सुनाया भी बहुत कुछ ऐ महादेव एक तेरा ही दर है, जहा कभी ताना नहीं मिला ।
रख दिया चौखट पर मैंने अपना सीर, तुम्हे मेरा ये भार तो उठाना ही पड़ेगा, मैं अच्छा वक़्ती हूँ या बुरा पर तुम्हे मुझे अपनाना पड़ेगा
हालात के साथ वो बदलते है, जो कमजोर होते है, हम तो महाकाल के लाडले है, हालात ही बदल कर रख देते है। हर हर महादेव
मैं तो बस एक हूं फकीर, मेरे महादेव ने बदली मेरी तकदीर। मिलती है तेरी भक्ति महाकाल बड़े जतन के बाद । पा ही लूंगा तुझे शमशान में जलने के बाद।