हर दिन हमें अपने दोस्तों के सामने अपनी भावनाएं व्यक्त करने का मौका नहीं मिलता है। तो आइए इस मित्रता दिवस पर Happy Friendship Day Wishes के माध्यम से उनके साथ अपनी भावनाएँ साझा करें।
“तेरे चेहरे की मुस्कराहट और तेरी सुलझी हुई यह बातें यूँ ही रहे सब बिना कुछ बदले यूँ ही रहे सब ज़िंदगी के पूरे सफर में..”
“मैं वो जुगनू हूँ जो तेरी रौशनी से जगमगा रहा है मैं वो गीत हूँ जो तेरे शब्दों में समा रहा है यारा तेरी यारी को सुकून मानकर, मैं तुझे अपने दिल का हाल बता रहा हूँ.”
“खामोशियों को दरकिनार कर दिया है मैंने जब से यारी हमारी परवान चढ़ी है…” Happy Friendship Day
पल भर में टूट जाए वो कसम नहीं, दोस्त को भूल जाए वो हम नहीं, हम भूल जाए इस बात में दम नहीं हैप्पी फ्रेंडशिप डे दोस्त!
क्यूं मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त क्यूं गम को बांट लेते हैं दोस्त, न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है, फिर भी जिंदगी भर साथ देते हैं दोस्त!