जैसा कि हम सभी जानते हैं कि यह दिन भाई-बहन के रिश्ते के प्यार के लिए मनाया जाता है। आज हम अपने सभी भाइयों और बहनों के साथ Raksha Bandhan Shayari शेयर कर रहे हैं।आइए इस दिन का जश्न मनाएं और इन खूबसूरत शायरी को सभी के साथ साझा करें।
सब से अलग है भैया मेरा सब से प्यारा है भैया मेरा कौन कहता है खुशियां ही सब होती है जहां में मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है भैया मेरा Happy Raksha Bandhan
सबसे प्यारी मेरी बहना सुख में दुख में साथ रहना जीवन की खुशियां है तुमसे तुम हो तो फिर क्या कहना
बहनों की मोहब्बत की है अज्मत की अलामत राखी का है त्यौहार मोहब्बत की अलामत राखियां ले के सिलोनों की बरहमन निकलें तार बारिश का तो टूटे कोई साअत कोई पल
अदा से हाथ उठते हैं गुल-ए-राखी जो हिलते हैं कलेजे देखने वालों के क्या क्या आह छिलते हैं कहाँ नाज़ुक ये पहुंचे और कहाँ ये रंग मिलते हैं चमन में शाख पर कब इस तरह के फूल खिलते हैं जो कुछ खूबी में है उस शोख-ए-गुल-रुख्सार की राखी
Aaj ka din bhut khas hai behna ke liye bahut kuch mere paas hai tere sukoon ki khatir oo behna tera bhai hmesha tere paas hai.