Happy Valentine’s Day Shayari: इस बार वैलेंटाइन डे मनाये कुछ दिल छू लेने वाली शायरी के साथ। वैलेंटाइन डे एक प्यार का दिन मन जाता है जो हर साल 14 फरवरी को आता है। इस दिन लोग अपने प्यार का इज़हार करते हैं।
एक बार मुस्कुरा के कह दो हमसे प्यार है तुमको, एक बार ये बता दो कि हमारा इन्तजार है तुमको, जिन्दगी भर करेंगे आपसे ही हम उल्फत बस, कहो कि हमारी इस बात का ऐतबार है तुमको।
हमनें सुना है की इश्क इतना मत करो, कि हुस्न सर पे सवार हो जाए, मैं कहता हूं कि ऐ मेरे दोस्त, इश्क इतना कर कि पत्थर दिल को भी तुझसे प्यार हो जा
अगर आप मांगे आसमान का एक तारा, तो खुदा दे दे सारा आसमान आपको। इसे ग्रीटिंग ना समझना यह तोहफा है प्यार का, यह तोहफा है! वैलेंटाइन डे का,
करनी है खुदा से एक गुज़ारिश तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले हर जनम में साथी हो तुम जैसा या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले।
कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं हैप्पी वैलेंटाइन्स डे।
यूं हर पल सताया न कीजिए, यूं हमारे दिल को तड़पाया न कीजिए, क्या पता कल हम हों न हों इस जहां में, यूं नजर हमसे आप चुराया न कीजिए
यूं हर पल सताया न कीजिए, यूं हमारे दिल को तड़पाया न कीजिए, क्या पता कल हम हों न हों इस जहां में, यूं नजर हमसे आप चुराया न कीजिए