क फूल देकर दिल का हाल आसानी से बताया जा सकता है। लेकिन इस फूल के साथ अगर कोई अच्छी सी शायरी Rose Day Shayari कह दी जाए तो काम और आसान होना तय है।
दिन में आने लगे हैं ख़्वाब मुझे, उस ने भेजा है इक गुलाब मुझे! – इफ़्तिख़ार राग़िब किसी के लम्स की तासीर है कि बरसों बाद, मिरी किताबों में अब भी गुलाब जागते हैं! – अख़लाक़ बन्दवी
“❤ तेरी मुस्कान से ही मेरे होंठों पर एक हंसी खिल उठती है, तेरे होने का अहसास मेरी साँसों में बस जाता है, ये सुंदर गुलाब तेरी यादों का हिस्सा है, जिन्हें देखकर फिर से वह खुशियाँ जवां हो जाती हैं!”
फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में, हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में,कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,दिल देता है यही दुआ बार बार आपको।
फूलों जैसी लबों पर हंसी हो !! जीवन में आपके कोई ना बेबसी हो !! ले आए हम प्यारा सा गुलाब आपके लिए !! बस अब इस गुलाब जैसी प्यारी आपकी जिंदगी हो !!
ये रोज डे रोज रोज आये !! तू भी मुझे मिलने फिर यु रोज आये !! लेकर गुलाब हाथों में मेरे नेनों से नेन मिलाये !! और ये तेरा दीवाना तेरी झील सी आँखों में डूब जाये !!
गुलाबों से बढ़कर गुलाब दूँ आपको !! गुलाब की खुशबू से वार दूँ आपको !! हो हर लमहें में खूबसूरत एहसास आपको !! उतना हर पल में मैं प्यार दूँ आपको !!
ये सिर्फ एक गुलाब नही !! मेरी प्यार की निशानी है !! रखना इसे आप संभाल के !! इस के हर पत्ते में छुपी !! हमारे प्यार की कहानी है !!