सभी दोस्तों को मेरी प्यार भारी नमस्ते। जेसा की हम सभी समझते हैं और जानते भी हैं कि हमारे घर मे और हमारे द्वार आयोजित किए गए स्कूल के समारोह या कार्यक्रम में हमारे मेहमानों को बहुत ही प्यार या सत्कार से स्वागत किया जाता है। तो उनके स्वागत को और भी विशेष बनाने के लिए आपके लिए हम लेकर आये हैं आज की Welcome Shayari।
अगर आप किसी भी मेहमान का स्वागत करना चाहते हैं या कोई स्वागत शायरी ढूंढ रहे हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं.. हम आज आप सभी के लिए हिंदी में मुख्य अतिथि के लिए स्वागत शायरी, हिंदी में एंकरिंग के लिए स्वागत शायरी और अन्य। आपकी ये सभी शायरी बेहद पसंद आएगी या आपकी मेहमान नवाजी में चार चांद लगाएगी।
Welcome Shayari in Hindi
हमारी महफिल में दिल वाले ही आते हैं,
यहां पर स्वागत में
हर किसी के लिए फूल ही बिछाए जाते हैं !
वेलकम जी !
हम जिन्हें बुलाते हैं
वो बेहद खास होते हैं,
स्वागत है उनका
जो हरदम दिल के पास रहते हैं !
आपका हार्दिक स्वागत है !
आपसे मिलना हर समस्या का निवारण है
स्वागत करते हैं आपका
आप हमारी प्रेरणा का कारण हैं !
सुस्वागतम आपका !
आइए आपका ही इंतजार था
इस पल का बड़ी बेशब्री से इंतजार था !
आपका हार्दिक स्वागत है !
गुलों में रंग भरे बाद-ए-नौ-बहार चले
चले भी आओ कि गुलशन का कारोबार चले !
आपका हार्दिक अभिनंदन है !
सौ चांद भी चमकेंगे तो क्या बात बनेगी
तुम आए तो इस रात की औक़ात बनेगी !
आपका हार्दिक स्वागत है !
चंदन की खुशबू चौखट पर बिछाते हैं
पवित्र भाव से खुशी के दीप जलाते हैं
मेरे अतिथि आए हैं आज भगवान बनकर
हमारे भगवान हो ह्रदय से तिलक लगाते हैं !
आपका हार्दिक अभिनंदन है !
आपके चेहरे की यह जो मुस्कान है,
वही तो एक हमारे दिलों की शान है !
आपका हार्दिक अभिनंदन है !
आप के आने से रौशन हुआ घर मेरा
वर्ना अकेले ही अंधेरे में बैठे थे !
आपका हार्दिक स्वागत है !
आप के आने से रौशन हुआ घर मेरा
वर्ना अकेले ही अंधेरे में बैठे थे !
आपका हार्दिक स्वागत है !
स्वागत के लिए दो शब्द
ऐसा लगता है कि
घर में चार चांद लग गए हैं,
क्योंकि आपके कदम
हमारे घर पर पड़ गए हैं !
सुस्वागतम आपका !
फूल खिले गुलशन में
खूबसूरती नजर आई
आप आये साथ में
खुशियां रहें आपके जीवन में
बहा ले जाती है तुम्हारी याद मुझे कहां से कहां तक
कभी तुम भी चले आओ मेरे ठिकाने तक
ईश्वर ने भी कीमती रत्न गिनती के ही बनाए हैं
उन रत्नों में सबसे कीमती आज हमारे बीच आए हैं
हमारी महफिल में दिल वाले ही ही आते हैं,
यहां पर स्वागत में फूल बिछाए जाते हैं !
दिल को सुकून मिलता है मुस्कुराने से,
महफिल में रौनक छा गई आपके आने से !
आपके आने से महफ़िल में रौनक आ गयी,
आपके आने से चारों ओर खुशियां छा गयी !
दिल से आपका स्वागत हम करते हैं,
इस मुलाकात का सफर अनमोल होगा,
ये मुलाकात हमेशा यादगार रहेगी,
आपका स्वागत हमेशा दिलों में बसा रहेगा !
दिल से आपका स्वागत है,
आपके साथ हमारी खुशी का बासर है,
आपके आने से हमने जीता है एक अभिसार,
आपको विशेष स्वागत है, हमारी धरती पर !
आइए आपका स्वागत है,
यहाँ हर दिल में तेरे लिए जगह है,
कुछ मीठे बोल जब हम बोलेंगे,
तो आपका दिल भी खुशी से झूम उठेगा !
Chief Guest Welcome Shayari for Guest in Hindi
आपके आने की ख़ुशी हम कैसे करें बयां,
बस इतना जान लो अब रौशन है हमारा सारा जहां !
हम उम्मीद करते हैं आपका स्वागत हो जाए
आपकी खुशियों की बौछार सबके दिल में छाए !
आपका हमारे दिलों में स्वागत है,
यहाँ है खुशियों की धूमधाम,
आइए मिलकर बनाएं खुशियों की रात,
यहाँ आपका आना हमारे लिए अनमोल साथ
अतिथि हो आप या खुदा का दूत,
आपके स्वागत में हम हमेशा होंगे उत्सुक !
आपका हमारे जीवन में स्वागत है,
यहाँ मिलेगा दोस्ती का प्यारा संगीत,
आइए साथ मिलकर बढ़ाएं यह खुशियों की छाप,
यहाँ हम सब मिलकर बनाएंगे ख़्वाबों की उड़ानों का सफर !
आप आए तो बहारों ने लुटाई ख़ुश्बू
फूल तो फूल थे काँटों से भी आई ख़ुश्बू !
चलिए आपका हमारे संग करें स्वागत,
यहाँ होगा खुशियों का खूबसूरत संगम,
आइए आपके साथ बनाएं यह जिंदगी की कहानी,
यहाँ हम सब मिलकर बनाएंगे यादें मनोहारी !
चलिए आपको आँगन में स्वागत करें,
यहाँ हम सब मिलकर बनाएंगे यादें अमर !
सजाई महफिल में भी लगती है कुछ कमी,
आपके आने से मुकम्मल महफिल सजी !
सौ चाँद भी आ जाएँ तो महफिल में वो बात न रहेगी,
सिर्फ आपके आने से ही महफिल की रौनक बढ़ेगी !
हसरतो ने फिर से करवट बदली है,
आप आये तो बलखा के बहारें आई !
Welcome Shayari for Anchoring in Hindi
शब्दों का वजन तो हमारे बोलने के भाव से पता चलता हैं,
वैसे तो दीवारों पर भी वेलकम लिखा होता हैं !
आपके सम्मान भरी तालियों के साथ आ रहे हैं,
मंच पर आज के हमारे मुख्य अतिथि,
इनके लिए जोरदार ताली !
दिल को सुकून मिलता है मुस्कुराने से,
महफिल में रौनक छा गई आपके आने से !
तुम्हारा आना एक खूबसूरत एहसास है,
तुम साथ हो तो हर पल खास है !
सदा रहे सबके दिलो में प्यार,
आती रहे खुशियों का बहार,
रखकर मंजिलों की ओर कदम,
मेहमान का करे तालियों के साथ वेलकम !
आपके जैसा अतिथि हमारे लिए भगवान की रहमत है,
आप जो आये हमारे बिच यही हमारी किस्मत है !
हमारी महफ़िल में लोग बिन बुलायें आते हैं,
क्योंकि,
यहाँ स्वागत में फूल नहीं पलकें बिछाये जाते हैं !
जीवन में जटिल समस्याओं का स्वागत करें,
अवसर मिलते ही खुद को साबित करें !
इंतजार की घड़ियां ख़त्म हुयी,
आये हैं हमारे चाहने वाले,
जी भर के खुशियां मनाओ,
आये हैं दिल के दिए जलाने वाले !
Wrap it up
शायरियो को अपने महमानो के साथ सांझा करे। ये शायरी उनको बहुत अच्छी लगेगी। अगर आप ऐसे ही हैं या बहुत सारी शायरी पढ़ना चाहते हैं या अपने प्रियजनों के साथ शेयर करना चाहते हैं तो जरूर विजिट करें Everydayshayari और हमारे साथ अपडेट रहें।