Whatsapp love Shayari in Hindi

Whatsapp love Shayari

Whatsapp love Shayari; Love is one of the most beautiful feelings in the world. Not everyone feels this feeling, and not everyone gets true love. When love comes into our lives, it fills them with beautiful movements and memories. Whenever we fall in love, we want to do something that can make our love stronger. And always try to find a way to make our love more deeper. So today, we brought this special post for you. In this post, you will find over 600 Whatsapp Love Shayari most beautiful and romantic Love Shayari in Hindi. With these Love Shayari quotes, you can express your love feelings to your loved ones. Also, see True Love Shayari in Hindi, Best Love Status, Love Shayari Images, Beautiful Love SMS, Romantic Love Shayari, and Love Shayari for Girlfriend & Boyfriend.

यहाँ पढ़िए 600+ दिल को छू जाने वाली whatsapp love shayari और खो जाइये इस प्यार भरी दुनिया में। शेयर कीजिये इन लव शायरी को अपने Lover के साथ और किजीये अपने प्यार का इजहार। इन शायरियों को Facebook, WhatsApp & Instagram पर शेयर करके सभी को बनाइये अपना दीवाना।

Whatsapp love Shayari

फिज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाए फिरते हैं चाहत तुम्हारी,
मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम।

ना बंधन है, ना फेरे हैं,
एक एहसास है जिसमें हम तेरे हैं।

तुमने देखे होंगे हजारों ख्वाब,
मैंने तो बस तुमको देखा है।🤗

दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो,
सब कुछ कबूल है अगर साथ तेरा हो।

हाथ जोड़ कर मांगते हैं ऐसा जनम,
तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खतम।

तेरी चाहत के बिना मेरी
इबादत पूरी नही होती है,
तुम जिंदगी हो मेरी, तुम बिन
मेरी जिंदगी पूरी नही होती है।

नही होते हो तब भी होते हो तुम,
हर वक्त जाने क्यों महसूस होते हो तुम।

किसी को चाहो तो ऐसे चाहो कि,
किसी और को चाहने की चाहत ना रहे।❣️

दिल में प्यार होठों पर
इकरार लिए बैठे हैं,
तुम आओ तो थोड़ी सी मोहब्बत कर लें,
आँखों में इंतज़ार लिए बैठे हैं।

बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है।

कितना चाहते हैं तुमको
ये कभी कह नही पाते,
बस इतना जानते हैं,
की तेरे बिना रह नही पाते.!

जी भर के देखना है तुम्हें,
ढेर सारी बातें करनी हैं,
कभी खत्म न हो
ऐसी मुलाकात करनी है..❣️

गिले भी हैं तुझसे,
शिकायतें भी हजार हैं..!
फिर भी जाने क्यों,
मुझे तुझसे ही प्यार है.!❣️

मेरी ख्वाहिश है
ऐसे मुझे यूं चाहो,
जैसे दर्द में कोई
सुकून चाहता है…❣️🥰

सीने से लगाकर तुमसे बस
इतना ही कहना है,
मुझे जिंदगी भर आपके ही
साथ रहना है.!❣️

यूं ही नहीं हम
आपके लिए तड़पते हैं,
आप ही हैं जो हर सांस के साथ
मेरे दिल में धड़कते हैं। ❣️

Love Shayari

मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
सांसों में छुपी ये हयात तेरी है,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिना,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी है।

चल चलें ऐसी जगह,
जहाँ कोई न तेरा हो न मेरा हो,
इश्क़ की रात हो,
और बस मोहब्बत का सवेरा हो।

ना लबों पे सवाल रखा कर,
ना ही दिल में मलाल रखा कर..
मैं भी अपना ख्याल रखता हूं,
तू भी अपना ख्याल रखा कर..!❣️

मैं नजर ना आऊं और तुम बेचैन हो जाओ,
रस्म-ए-मोहब्बत में मुझे ऐसा मुकाम चाहिए,
मैंने आंखों में सजाए हैं कई ख्वाब तुम्हारे,
मुझे इन ख्वाबों का एक मुकम्मल जहां चाहिए।

मैं तुम्हारे लिए क्या हूं मुझे पता नही
लेकिन मेरे लिए कमाल हो तुम,
रातों की तन्हाइयों में भी जिसे सोचकर मुस्कुरा दूं
वो खूबसूरत ख्याल हो तुम।

बात बात में, मेरी हर बात में
तेरी बात का आ जाना..!
अच्छा लगता है मुझे तेरा यूं,
मेरे दिलों दिमाग पर छा जाना..!❣️

कभी तुम्हारी याद आती है तो
कभी तुम्हारे ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के तुम्हे तरीके तो,
बेहिसाब आते हैं।❣️

पुकार लीजिए प्यार में हमें
हम दौड़े चले आयेंगे,
तुम्हारा दिल ही तो है मेरा आशियाना
इसे छोड़कर अब और कहां जायेंगे।

जब मैं मांगू कोई महंगा तोहफा,
तुम ढेर सारा वक्त लेकर आना।💌

कैसी लत लगी है तेरे दीदार की,
बात करो तो दिल नही भरता,
ना करो तो दिल नही लगता।❤️

इंसान चाहे कितना भी आम क्यों न हो,
वो किसी ना किसी के लिए खास होता है।🌹

मोहब्बत भरी नजरों में ख्वाब मिलने,
कहीं कांटे तो कहीं गुलाब मिलेंगे,
मेरे दिल की किताब को पढ़कर तो देखो,
कहीं आपकी याद तो कहीं खुद आप मिलेंगे..!!

Romantic Love Shayari

मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई,
जब मोहब्बत तुमसे हुई…!
❣️🌹

दूर रहकर भी तुम्हारी
हर खबर रखते हैं,
हम पास तुम्हे कुछ
इस कदर रखते हैं…❣️🌹

कुछ तो जादू है तेरे नाम में,
नाम सुनते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है…❣️🌹

लफ्ज़ कम हैं पर बहोत प्यारे हैं,
तुम हमारे हो हम तुम्हारे हैं…
❣️🌹

सामने बैठे रहो दिल को करार आयेगा
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आयेगा। ❣️🌹

कभी पढ़ो तो सही मेरी आंखों को,
यहां दरिया बहता है तेरी मोहब्बत का।
🌹❣️

ये मेरा इश्क औरों जैसा नहीं,
अकेले रहेंगे पर तेरे ही रहेंगे.!
❣️🌹

सौ बार तलाश किया हमने,
खुद को खुद में…
एक तेरे सिवा, कुछ नही
मिला मुझको, मुझ में..🌹

किसी को चाहो तो ऐसे चाहो की,
किसी और को चाहने की चाहत ही ना रहे…🌹❣️

कोई अजनबी खास हो रहा है,
लगता है फिर प्यार हो रहा है…
🌹❣️

फंसाना भी नही आता,
मनाना भी नही आता,
बड़ी कठिन है ये मोहब्बत,
बहुत प्यार है मुझे उससे पर बताना भी नही आता।।

प्यार का बदला कभी चुका ना सकेंगे,
चाह कर भी आपको भुला ना सकेंगे,
तुम ही हो मेरे लबों की हंसी,
तुम से बिछड़े तो फिर मुस्कुरा ना सकेंगे।

बहती हवाओं से आवाज आयेगी,
हर धड़कन से फरियाद आयेगी,
भर देंगे तेरे दिल में प्यार इतना की,
सांस भी लोगे तो सिर्फ मेरी याद आयेगी।

जान से ज्यादा चाहते हैं आपको,
हर खुशी से ज्यादा मांगते हैं आपको,
अगर कोई कहे की प्यार की हद होती है
तो उस हद से भी ज्यादा चाहते हैं आपको।

क्या खूब रंग दिखाती है जिंदगी,
क्या इत्तेफाक होता है,
प्यार में उम्र नही होती पर
हर उम्र में प्यार होता है।

Love Shayari Hindi

मेरे लफ्ज़ फ़ीके पड़ गए तेरी अदा के सामने,
मैं तुझे ख़ुदा कह गया अपने ख़ुदा के सामने।

गिले भी हैं तुझसे,
शिकायतें भी हजार हैं…
फिर भी जाने क्यों,
मुझे तुझसे ही प्यार है.!!

मैंने जान बचा के रखी है अपनी जान के लिए,
इतना प्यार कैसे हो गया एक अनजान से हमें मालूम ही नही।

मैं ख्वाहिश बन जाऊं और तू रूह की तलब,
बस यूं ही जी लेंगे दोनो मोहब्बत बनकर।

मुझे ना सताओ इतना की मैं रूठ जाऊं तुमसे,
मुझे अच्छा नही लगता अपनी सांसों से जुदा होना।।

तेरे रूखसार पर ढलें हैं मेरी शाम के किस्से,
खामोशी से मांगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम।।

मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है,
तुझे माँगा है तेरी वफ़ा माँगी है,
जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आये,
तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है।

जब से देखा है तेरी आँखो मे झाँक कर,
कोई भी आईना अच्छा नही लगता,
तेरी मोहब्बत मे ऐसे हुए है दीवाने,
तुम्हे कोई और देखे तो अच्छा नही लगता…!!!

तुम्हारी एक मुस्कान से सुधर जाती है तबियत मेरी,
बताओ यार इश्क करते हो या इलाज करते हो।

सांसे मेरी, जिंदगी भी मेरी, और मोहब्बत भी मेरी,
मगर हर चीज मुकम्मल करने के लिए जरूरत है तेरी।

खुशी दे, या गम दे दे मगर देते रहा कर,
तू उम्मीद है मेरी तेरी हर चीज अच्छी लगती है।

मुझे किसी से मोहब्बत नही सिवा तेरे,
मुझे किसी की जरूरत नही सिवा तेरे,
मेरी नजर को थी तलाश जिसकी बरसो से,
किसी के पास वो सूरत नही सिवा तेरे।

जन्नत-ए-इश्क में हर बात अजीब होती है,
किसी को आशिकी तो किसी को शायरी नसीब होती है।

होंगे जब जुदा तो मोहब्बत का बंटवारा कर लेंगे,
सारी खुशियां तुम ले जाना, हम तुम्हारी यादों से गुजारा कर लेंगे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *