1 Line Love Shayari in Hindi | About 1 Line

1 Line Love Shayari in Hindi

इस पोस्ट में हम आपके लिए लाये हैं 1 line love shayari in hindi, Whatsapp Lines in Hindi Love. निचे हमने कई सारे 1 लाइन लव शायरी के साथ दिए हैं आप इन lines का उपयोग Instagram, Whatsapp के about या bio पर लिख सकते हैं। 1 line love quotes, everydayshayari.com का उपयोग आप व्हाट्सएप स्टेटस के रूप में भी कर सकते हैं। व्हाट्सएप अबाउट लाइन के लिए love lines in Hindi quotes बेहतरीन हैं जिसे आप इन्स्टाग्राम bio या caption पर भी उपयोग कर सकते हैं।

1 line love Shayari in Hindi

जब तक सांसे है हम तेरे साथ रहेंगे

पता नहीं कैसा एहसास है ये जब से तुम मिले हो सब अच्छा लगने लगा है

मिल नहीं पाता तो क्या हुआ, मोहब्बत तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं

तुम होते कौन हो मुझसे बिछड़ने वाले ?

तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।

मिल नहीं पाता तो क्या हुआ, मोहब्बत तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं

एक दूसरे के जैसा होना ज़रूरी नहीं, एक दुसरे के लिए होना ज़रूरी है..!!

तू मेरे दिल पे हाथ रख के तो देख, मैं तेरे हाथ पे दिल ना रख दूँ तो कहना

मुझे हुई है इश्क़ की बीमारी सुबह शाम बस जरूरत तुम्हारी

जिंदगी से यही गिला है मुझे, तू बहुत देर से मिला है मुझे.

Whatsapp About Lines in Hindi Love

तुम कहो ना कहो मगर फिर भी तुम्हारे हर सफर में तुम्हारे साथ हूं मै

सुनो…तुम दूर होते हो तो अधूरा सा लगता है।

कभी आओ इस कदर के आने में लम्हा और जाने में ज़िंदगी गुजर जाये।

लफ्जों से क्या मुकाबला, नजरों के वार का.. असर अक्सर गहरा होता है, बेजुबाँ प्यार का..!!

काश तुम पूछो क्या चाहिए मैं पकड़ूँ हाथ तुम्हारा।

यादें क्यों नहीं बिछड़ जाती, लोग तो पल में बिछड़ जाते हैं।

मेरे लिए खुशियों की चाहत करते हो तुम, खुद मेरे क्यों नहीं हो जाते

लड़ – झगड़ कर ही सही, तुमसे उलझे रहना भी तो इश़्क है

उनकी बुरी आदत है मेरे बाल बिगाड़े रखना, उनकी कोशिश है किसी और को अच्छा न लगूँ

काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो, मै गले लगाऊँ और कहू सब कुछ

बिलकुल एक जैसे हैं हम दोनों, उसका गुस्सा खत्म नहीं होता और मेरा प्यार

ये वाली फीलिंग अच्छी लगती है मेरे देखने से पहले ही तेरा मुझे घूरना

Whatsapp Bio Love Lines in Hindi

कहतें हैं कि मोहबत एक बार होती है, पर मैं जब जब उसे देखता हूँ मुझे हर बार होती है..!!

सुना है तुम ज़िद्दी बहुत हो, मुझे भी अपनी जिद्द बना लो..!!

छुपा लो मुझे अपने सासों के दरमियाँ, कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी…!!!

ये पता नहीं था हमको कि कभी चाहने लगेंगे तुमको।

होश ख्याल कहाँ रहता है हमें सब पर तो तुमने कब्ज़ा कर रखा है

कुछ इस तरह से नाराज हैं वो हमसे, जैसे उन्हें किसी और ने मना लिया हो..!!

कभी कभी किसी की खुशी के लिए ही, उन्हें छोड़ना पड़ता है

व्हाट्सएप अबाउट लाइन love

तेरी मोहब्बत मे एक बात सीखी है, के तेरे साथ के बिना ये दुनिया है फीकी।

चाय-सा इश्क किया है तुमसे, सुबह-शाम ना मिले तो सर दर्द रहता है

फिर इश्क का जुनूं चढ़ रहा है सिर पे, मयखाने से कह दो दरवाजा खुला रखे

अगर प्यार करती हो तो आ सामने, यूँ छिप-छिप कर Status पढने का मतलब क्या है?

न कोई शौक था न कोई चाहत थी पर जब तुझसे मिला तो दोनों पूरे हो गए

बहुत लापरवाह हूँ, पर तुम्हारी बहुत परवाह करता हूँ..!!

कभी तुम्हारी याद आती है कभी तुम्हारे ख़्वाब आते है, मुझे सताने के तरीके तुम्हें बेहिसाब आते है।

कहने को तो मेरा दिल एक है, लेकिन जिसको दिल दिया है, वो हजारो में एक है।

One Line Love Quotes in Hindi

तुम थे तुम हो तुम ही रहोगे कुछ इस तरह मोहब्बत है तुमसे

तुम मेरी वो स्माइल हो,जिसे देखकर, सब घर वाले मुझ पर शक करते हैं…..

दिल मेरा है मगर धड़कता बस तुम्हारे लिए है।

दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते हैं, वरना मुलाकात तो हजारों से होती है

तेरी याद से ही शुरू होती है मेरी हर सुबह..

तुम समझना सीख जाओ, क्योंकि मुझे कहना नहीं आता

इस नजाकत से मुझे ना देख पगली, लोग समझेंगें हम ही तुम्हारे आशिक हैं

ज़िन्दगी के सफ़र में ऐसा अकसर होता है मुश्किल फैसला ही हमेशा बेहतर होता है।

सबसे खतरनाक वायरस तेरी याद है, ना मिटा पाते हैं ना डिलीट कर पाते हैं.


Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *