1 said Love Shayari in Hindi 2025

1 said love shayari

दोस्तो स्वागत है आपका हमारी 1 said love shayari में, अक्सर एक तरफा प्यार हो जाने पर हमे 1 said love shayari सुनने और पढ़ने की तलब होती है, क्योंकि यह जरूरी नहीं आप जिसे प्यार करते है, वो भी आपके बारे में प्यार जैसी कोई Feelings रखते हो.

हमारी One said love shayari आपको काफी पसंद आएंगी और हो सकता है अगर आप अपने प्यार करने वाले Lover, या फिर जिसे आप Dost मानते है और उससे एक तरफा प्यार करते है, तो आप उन्हें इनमे से कोई भी अपनी पसंद की Hindi One Sided Love Shayari शायरी चुनकर भेज सकते है,इससे होगा यह की आप उनको अपने प्यार का एहसास दिला सकते है..

1 said Love Shayari

तूने छोड़ा था जहां मेरा वो हाथ अभी भी है वही,
चलना तो चाहता हूं आगे बरसात तो है ही नहीं। 

मेरी लाखो टेंशन के बीच तेरा एक कॉल आना,
मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट ला देता है। 

गम ना कर ज़िंदगी बहुत बड़ी है,
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख,
तक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है। 

जिसकी ना सुनकर वो उस दिन रोनें लगा था,
आज पता चला वो उसकी लिस्ट का तीसरा इश्क़ था। 

झेल रहा था एकतरफ़ा इश्क को मैं,
झेलते झेलते अब आदत बन गई है वो। 

उसकी एक झलक पर दिल हार गए,
उससे मिलने के बाद एक तरफा प्यार जान गए। 

उसकी आँखों में मैं हर पल खो जाता हूँ,
उसके ख्वाबों में खुद को ढूँढता हूँ।
कभी-कभी लगता है वो मेरी तरफ़ देखती है,
पर क्या ये सच है या बस मेरी बेवक़ूफ़ी है?

बग़ैर उनके दीदार हमारी रात सुकून से कटती नहीं,
इत्तेफ़ाक़ देखिए हाल-ए-दिल उनका भी कुछ यही समझ आता है। 

तुम्हारी दुनियां में हमारी कीमत कुछ भी ना हो मगर,
हमने हमारी दुनियां में तुम्हे रानी का दर्जा दे रक्खा है..!!!

Best Shayari For One-sided Love in Hindi

दिल को जैसे तैसे बहला रक्खा है,
तू आएगा यही वहम दिला रक्खा है..!!!

साफ दामन का दौर अब खत्म हुआ,
लोग अपने धब्बों पर गुरुर करने लगे..!!!

उतार कर फेंक दी उसने तोहफे में मिली पायल,
उसे डर था छनकेगी तो याद बहुत आऊंगा मैं..!!!

उसकी डोली कोई और ले गया,
हम तो परदेश में कमाते रह गए…!!!

शुकून गिरवी है उसके पास,
मोहब्बत उधार ली थी जिससे..!!!

मत भागो उनके पीछे,
जिनको तुम्हारे आगे और भी लोग नजर आते है..!!!

उसे सब्र सीखा रही है जिंदगी,
जिसे हर चीज जिद करके लेने की आदत थी..!!!

मैं उसके नाम से अपने घर में बदनाम हु,
और वो बोलती है तुमने कभी प्यार किया ही नहीं..!!!

एक बार ही बहकती है नजर, इश्क सो बार नही होता,
ये दिल का सौदा है जो हर बार नही होता..!!!

One Sided Love Sad Shayari

मेरे जैसे तुझे 36 मिल सकते है तो सोच,
तेरे जैसों का तो बाजार लगा होगा..!!!

मालूम नही था 12vi के बाद,
खुशियों की 13vi हो जाएंगी..!!!

घर से भागो तो संभलकर भागना रांझो,
हमने कटघरे में बदलती हुई हीर देखी है..!!!

बस एक बार और हो जाती मुलाकात तुमसे,
कुछ बाते है जो अब उम्र भर अधूरी रहेंगी..!!!

मैं गिरा, रोया, उठा, फिर हँसा,
तुम बस हँसे और कितना गिर गए..!!!

हमारी फितरत में नही है तमाशा करना,
बहुत कुछ जानते थे मगर खामोश रहे..!!!

आज फिर से तेरी याद में हु,
आके देख जरा मैं किस हाल में हु..!!!

इतना भी मत रूठा करो आप हमसे,
आप हमारी किस्मत में वैसे भी नहीं हो..!!!

One Side Love Shayari for Lovers


रुकने वाला वजह ढूंढता है,
और जाने वाला बहाने..!!!

कमजोर पड़ गया था, मुझसे ताल्लुक उसका,
क्योंकि उसके सिलसिले कहीं और मजबूत हो गए थे..!!!

जिससे चरित्र पर दाग लगे,
ऐसे रिश्ते को आग लगे..!!!

मंजूर है हमें उनका नज़रअंदाज़ भी करना,
बस वो दिखते रहें शहर में हम जिंदा रहेंगे। 

इश्क़ एक तरफा हो तो सामने,
वाले की यादें ही सब कुछ होती है। 

तू नहीं जानती मेरा इस दिल का हाल,
हर रोज़ तेरे इंतजार में बिताता हूँ।
एक तरफ़ा प्यार की ये कहानी है,
जिसमें हूँ मैं और मेरा प्यार।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *