2 Line Love Shayari in Hindi Attitude 2025

2 Line Love Shayari in Hindi Attitude

घमंड और एटीट्यूड बहुत फर्क होता हैं| मैं कर सकता हूँ यह ऐटिटूड है और मैं ही कर सकता हूँ यह घमंड। ये ऐटिटूड ही है जो आपको आपके काम के प्रति दृढ़ बनती है| इस ऐटिटूड को explain करती है ये  2 Line Love Shayari in Hindi Attitude.

एटीट्यूड शायरी / 2 line love shayari in hindi attitude: घमंड और एटीट्यूड बहुत फर्क होता हैं| मैं कर सकता हूँ यह ऐटिटूड है और मैं ही कर सकता हूँ यह घमंड। ये ऐटिटूड ही है जो आपको आपके काम के प्रति दृढ़ बनती है| इस ऐटिटूड को explain करती है ये ATTITUDE SHAYARI 2 LINE, और वही ऐटिटूड इस पोस्ट की ढेर सारे ATTITUDE SHAYARI 2 LINE, ATTITUDE SHAYARI 2 LINE IN HINDI , ATTITUDE SHAYARI 2 LINE , HINDI ATTITUDE SHAYARI 2 LINE आदि लाये हैं जो आपको बहुत पसंद आने वाले हैं। और आप उन्हें अपने Whatsapp status, Instagram, Facebook पर भी लगा सकते है। यदि आपको यह पोस्ट पसंद आती है तो शेयर जरूर करें।

2 line love Shayari in Hindi Attitude

मशहूर होने का शौक नहीं है मेरा
कुछ शब्द लिखे हैं
जो लोगों को पसंद आ जाते हैं

प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए!

फर्क बहुत है तुम्हारी और हमारी तालीम में,
तुमने उस्तादों से सीखा है और हमने हालातों से। 

मोहब्बत इतनी कि उसके सिवा कोई और ना भाए,
इंतज़ार इतना कि मिट जाए पर किसी और को ना चाहे!

तेरी तस्वीरों में मुझे अपना साया दिखता है,
महसूस करता हूं जो, यह मन वहीं तो लिखता है.

उपर वाले ने दौलत भले ही ,
कम दी हो लेकिन दोस्त सारे दिल दार दिए है।

जिस साल तुम्हें गले लगाएंगे,
हम तो बस वही नया साल मनाएंगे!

लड़का हूँ कोई पेंसिल नहीं 
जो सभी पे लाइन मारूँगा 
मैं सिर्फ दो लोगों से प्यार करता हूँ
एक तो जिन्होंने मुझे जन्म दिया है
और दूसरी वो पगली 
जिसने मेरे लिए जन्म लिया है.

2 line love Shayari

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुमें उतना ही प्यार आएगा!

संभल कर किया करो लोगो से बुराई मेरी,
तुम्हारे तमाम अपने मेरे ही मुरीद हैं।

किसी से सिर्फ इतना मिलो,
जितना वो मिलना चाहता है.

कैहते  हैं हर बात ज़ुबान से हम इशारा नहीं करते,
आसमान पे चलने वाले ज़मीन से गुजरा नहीं करते,
हर हालात को बदलने की हिम्मत है हम मे,
वक़्त का हर फैसला हम गवारा नहीं करते।

मेरी एक ही जान है,
और वो भी बहुत ज्यादा शैतान है!

पढ़ते क्या हो आँखों में मेरी कहानी,
Attitude में रहना तो आदत है मेरी पुरानी।

मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है,
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं!

चाहने वाले हज़ारो है मेरे यारो ,
दो चार दुश्मनो से कोई फर्क नहीं पड़ता।

है इश्क तो फिर असर भी होगा,
जितना है इधर, उधर भी होगा।

न ही मुक़दमा चलेगा न ही गवाही होगी
अगर कोई हमसे उलझेगा
तो बस तबाही होगी..!!

Hindi bf shayari 2 line love & Attitude

कमाल का दरख़्त है मेरे उसूलों का भी,
सब पत्ते झड गए मगर अकड़ में खड़ा है।

मैं गलती करूँ तब भी मुझे सीने से लगा ले,
कोई ऐसा चाहिये जो मेरे हर नखरे उठा ले।

जो इज़्ज़त  से बात करेगा उसके लिए राम-राम
और किसी ने बदतमीजी करने की
कोशिश की तो उसका काम तमाम..!! 

मिल नहीं पाता तो क्या हुआ,
मोहब्बत तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं।

कोई जान भी ले ले हराकर मुझको तो मंज़ूर है,
धोखा देने वालों को मैं दूसरा मौका नहीं देता। 

जिसे सोच कर ही चहरे पर खुशी आ जाये,
वो खूबसूरत एहसास हो तुम।

एक इसी उसूल पर गुजारी है जिंदगी मैंने,
जिसको अपना माना उसे कभी परखा नहीं। 

तेरे इश्क में इस तरह नीलाम हो जाऊँ,
आखरी हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ।

माना कि मैं बहुत कड़वा हु
तुम मीठे पैदा हो गए तो
इसमें मेरा क्या कसूर 

मुझे बस तू चाहिये,
ये मत पूछ क्यों चाहिए!

जो मेरे में कोई कमी हो
तो बता दे
तेरी सोच बदलवा देंगे 

आपका साथ हम कुछ इस तरह निभाएंगे,
आपके बुढ़ापे मे हर कदम पर आपका साथ निभाएंगे।

Short Shayari in English

तेरी खामोशी, अगर तेरी मज़बूरी है,
तो रहने दे इश्क़ कौन सा जरुरी है।

करीब रहने से नाम बदनाम है
इसलिए अब सबको दूर से ही सलाम है! 

दिल पर आये इल्ज़ाम से पहचानते हैं,
अब लोग तो मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं।

पहली मोहब्बत में दिल जिसे चुनता है,
वो अपना हो न हो लेकिन दिल उसी को चुनता है।

 जिस दिन मर्यादा छोड़ देंगे
उस दिन सबका गुरुर तोड देंगे।

हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा हैं.

पैहले  दुनिया देख कैंसी है
फिर दुनिया को दिखा तु कैसा है !! 

बिगड़ गया तो आफत जैसा
वैसे काफी शरीफ हूँ मै| 

तू देख या न देख इसका गम नही,
पर तेरे न देखने की अदा किसी देखने से कम नही।

सही वक्त पर करवा देंगे हदों का एहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं। 

मरे तो लाखों होंगे तुझ पर
मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ.

कोई तो है मेरे अंदर मुझको संभाले हुए,
कि बेकरार होकर भी बरक़रार हूँ मैं। 

बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब तुम से दिल की बात होतीं हैं।

2-line Love and Attitude Shayari in Hindi

वो खुद पे इतना गुरूर करते हैं
तो इसमें हैरत की बात नहीं,
जिन्हें हम चाहते हैं
वो आम हो ही नहीं सकते। 

अगर खोजूँ तो कोई मुझे मिल ही जाएगा,
लेकिन तुम्हारी तरह मुझे कौन चाहेगा।

अपनी हर फतह पर इतना गुरूर मत कर,
मिट्टी से पूछ आज सिकंदर कहाँ है। 

काश मेरी जिंदगी में भी वो दिन आये,
मैं खोलूँ अपनी आँखे और तू नज़र आये।

तेरा पता नहीं पर मेरा दिल कभी तैयार नहीं होगा,
मुझे तेरे अलावा कभी किसी और से प्यार नहीं होगा।

पहचान तो सबसे है हमारी,
लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर हैं..

उस चाय के प्याले की भी क्या बात है,
जो सुबह होते ही तेरे होठो को चूम लेता है।

स्कूल में सबसे पीछे था मैं
आज सब मेरे पीछे है. 

बिना तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
सोच तू मेरे लिये कितनी ज़रूरी है।

डूब जाए आसानी से, मै वो कश्ती नहीं,
मिटा सको तुम मुझे, ये बात तुम्हारे बस की नहीं ! 

मांग लुंगी तुझे अब तकदीर से,
क्योंकि अब मेरा मन नही भरता है तेरी तस्वीर से।

कैसा लगा दोस्तों हमारा यह 2 line love shayari in hindi attitude पोस्ट, उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा, और अपनी Girlfriend, Boyfriend और दोस्तों में शेयर जरुर करें।


Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *