New 2 line love Quotes in Hindi 2025

2 line love quotes in hindi

2 line love quotes in hindi : प्यार कुदरत का दिया हुआ एक अनमोल तोहफा है। अपनी जिंदगी में हर कोई किसी न किसी से कभी न कभी प्यार जरूर किया होगा। एक सच्ची मोहब्बत की कोई उम्र नहीं होती है। मोहब्बत एक ऐसी चीज है जिसे बयां करने की जरूरत नहीं होती है, बल्कि ये निगाहों से खुद-ब-खुद बयां हो जाती है। ऐसे में जब किसी को प्यार होता है, तो वो अपनी शब्दों को खूबसूरत लफ्जों में लिखकर मैसेज करता है।

2 line love quotes in hindi

बदलते वक्त से इंसान को घबराना कैसा
कल किसी और का  था आज किसी और का है ।।

नसीबों को कोसने से क्या फायदा
हुनर पाने के लिए हाथ की लकीरें घिसनी पड़ती हैं ।।

आईबा बार-2 देखने से तस्वीरें नहीं बदलती
हाथ पर हाथ रख कर बैठने से तकदीरें नहीं बदलती।

जीवन के अनमोल खजाने को संभाल के रखो
वक्त के चोर की नियत बदलने में देर नहीं लगती है।

चाह कर भी कुछ बदल नहीं सकते
किस्मत की लकीर फिर भी हाथों में है ।।

कभी तो निकलो खुले आसमान के लिए
बंद महलों में घुटन है, ताजा हवा नहीं मिलती।

समय का पहिया जब चलता है सब रौंद जाता है
कुछ सबूत बचे तो हिसाब कर लेना
हर किसी से खुला कर मिलना मुमकिन नहीं
इस लिए खुद को खुली किताब कर लेना।

बस पल पल में हर पल बदल जाता है
जिसके इन्तजार में हो वो कल निकल जाता है।

रिश्तों कि डोरी में गाँठ न पड़ जाने देना
कभी खुलती है तो कभी काटनी पड़ती है,
अगर मिठास चाहते हो जिन्दगी में तो
हर किसी से मिठास बाटनी पड़ती है ।।

छोटी छोटी खुशियों से घर भर जाता है
न महल है न बड़ी खुशियों की तलाश करो।

दाग दामन के छूटने पर भी रह जाते हैं
कभी कीचड उछालो तो खुद की भी परवाह करो।

Two line quotes on life

कभी उदास मत रहो जिन्दगी से
अगर मिली है तो जीने के बहाने तलाशो ।

न जाने किसी गली में जिंदगी की शाम हो
जो वक्त मिला है इसमें जीने का हुनर सीखो ।

अपनी मासूमियत संभाल के रखना
यही वो चीज है जो औरों से अलग करती है।

संभाल के रखना इस अनमोल खजाने को
खो जाए तो फिर दोबारा नहीं मिलता है ।

खुली किताब की तरह रहने दो इसे
जो भी चाहे इसके पन्नो पर नाम लिख जाए।

एक सीसा है जिन्दगी टूट कर चूर हो जाती है
सभाल कर रखना इसे टूट जाने को बजबूर हो जाती है ।।

2-line positive status in Hindi

कभी निराश मत हो बस मन की सुनता जा
ये ख्वाब तेरे हैं इन्हें दिन रात  बुनता जा ।

तू खुद की आख़री उम्मीद तक उम्मीद कर
तेरे आसमान के नीचे जमी अभी बाकी है ।

कभी आईने से कुछ सीखा करो
टूट कर भी टुकड़ों में चमकने का हुनर रखता है ।।

सूरज की तरह चलना सीख लो
अगर उजालों का चाह रखते हो ।

शाम हुई है अँधेरा अभी बाकी है
रात की फ़िक्र कैसी सबेरा अभी बाकी है

खामोश रह कर अपने परिश्रम करते रहो
सफलता मिलने से शोर हर ओर हो जाएगा ।

समय का पहिया चलने से ज्यादा रौंदता है
जो वक्त के साथ न चले उन्हें भी कौंधता है।

Life quotes in Hindi 2 line

मिली है जिन्दगी अहतराम करना सीख लो
न जाने कब जिन्दगी की शाम हो जाए ।

मुस्कुराती हुई जिन्दगी सबको गुदगुदाती है
बस इसके नखरे उठाने पड़ते हैं ।

कभी उदास हो तो आइना से सावाल करना
तुम्हारे चेहरे में लाखों राज मुरझाये हुये हैं ।

जिन्दगी के सफ़र में कोई मिले मुस्कुरा देना
रास्ते सुनेपन में तुमसे आगे तौड़ते हैं ।

मुकाम पाने के वास्ते रास्तों से निभाना पड़ता है
दर्द कितने भी हों जिन्दगी में मुस्कुराना पड़ता है।

हर घड़ी रफ्ता-रफ्ता सुनहरे पल गुजर जायेंगे
जिन्दगी का आइना दिल खोल कर देखले ।

Two-line quotes in Hindi status

खुदमे ही खुद की तलाश करलो
कभी तो आइने पर विश्वास कारलो ।।

जिसकी चाह की राह पर चल पड़े हो
कभी उन रास्तों के अंतिम छोर की परवाह नहीं करते ।

कीमत समय की कभी लगा कर देखए
खली अंधरे ही रह जांएगे उजाले के वाश्ते ।

चमकती धूप के साए से निकल
अँधेरा भी जरूरी है उजाले के लिए।

वक्त की फिराक में जीवन निकल जाता है
वक्त रेत स है बंद मुट्ठी से फिसल जाता है।

हसीं पलों के इंताजर में यूं उदास न हो
आज दर्द है तो कल मरहम भी होगा।।

जिस बात की कमी तुझमे दुनिया तलाशती है
उसी का हथियार बना, फिर कोई शिकार बना।

टूटे हुए रिश्तों को बिखरने से बचा सकता है
कांच नहीं जो छूने से चुभने का डर है तुझमे

ऐसा नहीं की दिल के टूटने पर कोई शोर होगा
तूफ़ान के आने से पहले बस काली घटा छाती है ।

समय के साथ चलने में ही समझदारी है
बाकी सब दुनियादारी है ।

दोस्तों हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेन्ट करके जरूर बताएं और हमारे everydayshayari.com Website को फालो जरूर करें 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *