Trending Khubsurat zindagi Shayari in Hindi 2025

Trending Khubsurat zindagi Shayari in Hindi 2025

🌺खूबसूरत जिंदगी शायरी✍” एक ऐसा संग्रह है जो सुंदरता😍 और जीवन🌱 की मिसालों को शब्दों में समाहित करता है। 😊Khubsurat zindagi Shayari📜 व्यक्त करता है कि जीवन एक अनमोल उपहार है, जिसमें हर क्षण एक नई कहानी लिए बैठा है। यह न केवल आपकी आत्मा🧙‍♀️ को स्पर्श करेंगे, बल्कि आपको जीवन की सुंदरता को समझने के लिए भी प्रेरित करेंगे। ख्यालों, Khubsurat zindagi Shayari भावनाओं और सपनों को छूने वाली इस शायरी📜 में छुपी गहराईयों से निकलने वाले शब्द आपकी जिंदगी को रंगीन💐 बना देंगे।😊

🌺Khubsurat zindagi Shayari📜

जरा मुस्कुराना भी सीखा दे ऐ जिंदगी,
रोना तो पैदा होते ही सीख लिया था!

वक्त मिले तो रिश्तो की किताब खोल के,
देख लेना दोस्ती हर रिश्ते से लाजवाब होती है!

जिंदगी भी कमाल है दोस्त,
सच दिखा देती है कौन अपना है और कौन बहरूपिया!

तुझसे क्या शिकायत करें ऐ जिंदगी,
जो भी है सब तूने ही तो दिया है!

अपनों के बारे में सोचते सोचते रह गए,
ये जिंदगी है जनाब दुबारा नहीं मिलती!


समझदारी एक कला है,
और इस दुनिया में सब कलाकार नहीं है!

मुझे लगा कि मेरी आंखें चमक उठेंगी,
आंसू किसी की याद के कितने करीब होते हैं!

हम ना बदलेंगे वक्त की रफ्तार के साथ,
हम जब भी मिलेंगे अंदाज पुराना होगा!

अपना अपना कहकर सबने फायदा उठाया है
जो केवल अपना था उसने बढ़कर रुलाया है!

मत झुको किसे के सामने इतना भी की वो आपको तोड़ दे,
और मत अकड़ो इतना भी की खुद ही टूट जाओ!

Itani Badasaluuki Na Kar Ai Jindagi,
Ham Koun Sa Yahan Bar-Bar Aane Vale Hain!

Jis Din Kamayabi Apane Nam Hogi,
Us Din Jindagi Apani Gulam Hogi!

Mouka Milane Par Palaṭ Deti Hai Bazi,
Jindagi Kisi Ki Vaphadar Nahin Hoti!

😊Khubsurat zindagi🌱 Shayari📜 2 Line✌

हम भी जीतेंगे कभी ये हौसला है,
हार कभी तो धोका दे ही देगी!

किताबों ने नहीं सड़कों ने सिखाया है
ज़िंदगी जीने का हुनर!

जिंदगी के किरदार को ऐसे निभाओ कि
‪परदा गिरने‬ के बाद भी ‪तालीयाँ‬ बजती रहे!

ये क्या गजब की बीमारी है इश्क़ और मोहब्बत,
ये जिंदगी मेरी है और तलब सिर्फ तेरी है!

छोड़ दिया हमने तेरे ख्यालों में जीना,
अब हम लोगों से नहीं लोग हमसे मोहब्बत करते हैं!

जिंदगी की ज़िद लिए बैठा हूँ,
अब रहे न रहे ये मुकद्दर की बात है!

जिंदगी ने मुझे एक चीज सिखा दी अपने आप में खुश रहना,
और किसी से कोई उम्मीद ना करना!

हर कोई मुझे जीने का तरीका बता गया,
जब जिंदगी ही अपनी नहीं तो तरीको का क्या करना जनाब!

बहुत फ़ुर्सत से याद आए हो तुम,
इस बार हम तुम्हें अपनी जिंदगी में बसा कर रहेंगे!

वफ़ा करने वालो को कौन याद करता है यहां,
बेवफा बन के देखो सारा ज़माना याद करेगा!

Khubsurat Zindagi Shayari In Hindi

दरिया हो या पहाड़ हो टकराना चाहिए,
जिंदगी मिली है तो इसे जीने का हुनर आना चाहिए!

बड़े ही अजीब हैं ये जिन्दगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,
मिलने की खुशी दें या न दें मगर बिछड़ने का गम जरूर दे जाते हैं!

कभी जो जिंदगी में थक जाओ,
तो किसी को कानो कान खबर भी ना होने देना,
क्योकि, लोग टूटी हुए इमारतों की ईंटो तक उठा कर ले जाते है!

वो मुझसे बिछड़ा तो बिछड़ गई जिंदगी,
मैं ज़िंदा तो रहा मगर ज़िंदों में न रहा!

जिंदगी के उस मोड़ पर खड़े हैं जहाँ यह समझ नहीं आ रहा है,
हम जिंदगी के मजे ले रहे हैं या जिंदगी हमारे मजे ले रही है!

हर किसी को जिंदगी दो तरीके से जीना चाहिये,
पहला जो हासिल है उसे पसंद करना सीख लो,
और दूसरा पसंद है उसे हासिल करना सीख लो!

में तबा हूँ तेरे प्यार में तुझे दूसरों का ख्याल है,
कुछ मेरे मसले पर गौर कर मेरी जिंदगी का सवाल है!

इस दुनिया में खुद की मर्ज़ी से भी जीने के लिए,
पता नहीं कितनों को अर्ज़ी देनी पड़ती है!

New Khubsurat zindagi Shayari

जो आपकी किस्मत में लिखा है वो भाग कर आयेगा,
और जो किस्मत में नही लिखा है वो आकर भी भाग जायेगा!

अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी ज़िन्दगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ!

मुझे ज़िन्दगी की दुआ देने वाले,
हंसी आ रही है तेरी सादगी पर!

खेलने की उम्र में मैंने काम करना सीख लिया,
लगता है ज़िंदगी जीने का हुनर सीख गया!

मुझे किसी बेहतर पार्टनर की तलाश नही है,
बस कोई ऐसा हो जो मेरी खामोशियो को समझ सके!

किसी की मज़बूरी का मजाक न बनाओ दोस्तों,
जिंदगी अगर मौक़ा देती है तो वही जिंदगी धोखा भी देती है.

याद रहेगा ये दौर-ए-हयात हमको,
कि तरसे थे ज़िंदगी में ज़िंदगी के लिए!

चुभ जाती हैं बातें कभी तो कभी लहजे मार जाते हैं,
यह जिंदगी है जनाब यहां हम गैरों से ज्यादा,
अपनो से हार जाते हैं!

छोटी सी जिंदगी है अरमान बहुत है,
हमदर्द नहीं कोई इंसान बहुत है,
दिल का दर्द सुनाए तो किसको,
जो दिल के करीब है वो अनजान बहुत है!

सड़क कितनी भी साफ क्यों न हो लेकिन धूल हो ही जाती है,
और इंसान चाहे कितना भी अच्छा क्यों न हो भूल हो ही जाती है!

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *