Love Shayari In Hindi For Girlfriend | गर्लफ्रेंड लव शायरी

Love Shayari In Hindi For Girlfriend

क्या आप भी अपनी गर्लफ्रेंड से बहुत प्यार करते हैं? क्या आप भी अपनी खूबसूरत गर्लफ्रेंड से अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं? और क्या आप भी खोज रहे हैं Love Shayari In Hindi For Girlfriend? तो आप सही जगह पर हैं जहां आपकी खोज समाप्त होती है और आपको अपनी प्रेमिका के लिए सबसे अच्छी शायरी मिलेगी। आप वास्तव में अपनी प्रेमिका से प्यार करते हैं और आप उसे बताना चाहते हैं कि आप उससे कितना प्यार करते हैं तो शायरी उसे प्रभावित करने और उससे अपने प्यार का इजहार करने का सबसे अच्छा तरीका है।

हम आपकी गर्लफ्रेंड के लिए बेहतरीन शायरी लेकर आए हैं, उसे यह पसंद आएगी और वह आपसे अपने प्यार का इजहार भी करेगी।हमारा ये कलेक्शन 50+ शायरियो का है जो आपके दिल को छू लेगा और आप इसे बार-बार पसंद करेंगे।

सच्ची मोहब्बत एक जेल के कैदी की तरह होती है
जिसमें उम्र बीत भी जाती है और सजा भी पूरी नहीं होती है !

तू मिल गई है तो मुझपे नाराज है खुदा
कहता है कि तू अब कुछ मांगता ही नहीं !
Love You Dear !

मैं वहां जाकर भी मांग लूं तुझे,
कोई बता दे कुदरत के फैसले कहां होते हैं !
Love You Dear !

बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरूरी है !

आँखों में सुरूर आ जाता है, चहरे पर हंसी छा जाती है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो, अपने पर गुरुर आ जाता है!

लोग इश्क़ में कैसी लब से लब मिला लेते हैं,
हमारी तो उनसे नज़रें मिल जाएं तो होश नहीं रहता!

तुम क्या हो कैसे हो यह बातें फिजूल है,
तुम जो हो जैसे हो मुझे कुबूल हो!

जितनी खुशबू फूलों में होती है,
उतनी ही तेरी यादों में है!

Heart Touching Love Shayari in Hindi for Girlfriend

सीने से लगाकर तुमसे बस
इतना ही कहना है,
मुझे जिंदगी भर आपके ही
साथ रहना है !
Miss You Dear !

कितना चाहते हैं तुमको
ये कभी कह नहीं पाते,
बस इतना जानते हैं,
की तेरे बिना रह नहीं पाते !

मैं बेचैन सा लगता हूं
वो राहत जैसी लगती हैं
मैं खो जाता हूं ख्वाबों में
वो भीतर मेरे जगती हैं !

इस मोहब्बत के रिश्ते को हम शिद्दत से निभाएंगे
साथ अगर तुम दो तो हम दुख को भी हराएंगे !
Love You Jan !

दुनिया को खुशी चाहिए,
और मुझे हर खुशी में तुम !

जी चाहता है तुम से प्यारी सी बात हो
हसीन चांद तारे हो, लम्बी सी रात हो !
Miss You Dear !

याद आने की वजह बहुत अजीब सी है तुम्हारी,
तुम गैर थे जिसे मैंने एक पल में अपना माना!

तेरे साथ ही मेरी दुनिया है खूबसूरत,
तेरे प्यार में ही मेरी सुबह और शाम है!

ऐसा सहारा बनेंगे तुम्हारा कि कभी टूट ना पाओगे,
और इतना चाहेंगे तुम्हें कि कभी रूठ ना पाओगे!

सोने चांदी का क्या करना,
जब हीरे जैसा महबूब साथ है!

दिलों जान से करेंगे हिफ़ाज़त तेरी,
बस एक बार कह दे अमानत हूँ तेरी!

हम किसी को अच्छे लगे ना लगे मगर,
हम दोनों एक दूसरे को बहुत अच्छे लगते है!

तेरी मोहब्बत में खो गया हूँ,
अब बस तेरे ही तो हुस्न पे मर गया हूँ!

तेरे साथ ही मेरी दुनिया है खूबसूरत,
तेरे प्यार में ही मेरी सुबह और शाम है!

Love Shayari for Girlfriend in Hindi 2025

बहुत होंगे दुनिया में चाहने वाला तुझें,
लेकिन मेरे लिए तू ही मेरी दुनिया है!

सच्ची मोहब्बत एक जेल के कैदी की तरह होती हैं,
जिसमे उम्र बीत भी जाए तो सजा पूरी नहीं होती!

निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूँ,
तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूँ!

प्यार तभी कामयाब होता है,
जब दोनों एक दूसरे के साथ खुश हो!

हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
‌अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है!

क़िस्मत वालों को मिलती है ऐसी मोहब्बत,
जो बक्त भी दे प्यार भी दे और ख़्याल भी रखे!

तेरे नज़रों के तीर इतने शातिर है,
की पता ही नही चलता किस के खातिर हैं!

उन्हें देखते ही ये चेहरा कुछ ऐसे खिल जाता है,
जैसे उनके होने से मुझे सब कुछ मिल जाता है!

हाथों में रोज लेकर कहता हूँ तुमसे,
तुम्हारे बिना जिया नहीं जाता अब हम से!

मै नहीं जानता इस दुनिया में कब तक हूँ,
लेकिन जब तक हूँ सिर्फ आपका हूँ!

लफ्जों से क्या मुकाबला नजरों के वार का,
असर अक्सर गहरा होता है बेजुबां प्यार का!

तुम्हारा साथ सवारता है मुझे,
तुमसे दूरी मुझे बिखेर कर रख देती है!

मेरे नसीब की ये तो खुशनसीबी है,
की मुझको देखके सब पूछते हैं हाल उसका!

तुम मेरे लिए क्या हो तुम्हें एहसास ही नहीं,
पहले आदत फिर जरूरत और अब जिंदगी!

तेरे जादूगरी ने मेरा दिल छीन लिया,
अब तो बस तेरे साथ ही रहना है!

Sad Love Shayari in Hindi for Girlfriend

जब भी तेरी याद आती है,
मेरे दिल की धड़कन बढ़ जाती है!

कोई एक शख्स कुछ इस कदर मिले,
वो जब भी मिले तब एक सुकून मिले!

तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है,
प्यार कितना है तुमसे पता चलता है!

आज खुदा ने मुझसे कहा भूला क्यों नहीं देते उसे,
मैंने कहा इतनी फिक्र हैतो मिला क्यों नही देता!

ये इश्क है जनाब इसे अधूरा ही रखिये,
पूरा हुआ तो भुला दिया जाएगा!

एक बार पी थी चाय किसी के हाथ की,
सांसों में इलायची की महक आज भी है!

किसी की चाहो तो ऐसे चाहो कि,
किसी और को चाहने की चाहत ना रहे!

सामने बैठे रहो दिल को करार आयेगा,
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आयेगा!

सौ बार तलाश किया हमने खुद को खुदा में,
एक तेरे सिवा कुछ नहीं मिला मुझको!

इश्क की अदा बड़ी निराली है गालिब,
नैनो में बसकर कब दिल में उतर जाए पता नही चलता!

कोई नहीं जो तेरी कमी पूरी कर सके,
कोई नहीं जिसे मै चाह सकू तेरी तरह!

नसीब का तो पता नहीं पर दुआओं में,
हर वक़्त लबों पर तेरा ही नाम आता है!

एक जैसी दिखती थी माचिस की तिल्लियां,
कुछ ने दिए जलाएं, कुछ ने घर!

न तुम्हें होश रहे ना मुझे होश रहे,
इस तरह टूटकर चाहो मुझे पागल कर दो!

सफर वहीं तक है जहां तक तुम हो
नजर वहीं तक है जहां तक तुम हो
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर
खुशबू वहीं तक है जहां तक तुम हो !

First Love Shayari for Girlfriend in Hindi

हम जो तुमसे मिले हैं इत्तेफाक थोड़ी है,
मिलकर तुमको छोड़ दे मजाक थोड़ी है!

तेरी यादों में खो कर जीना सीखा है,
हर पल तेरी तस्वीर से गुजरना सीखा है!

तेरे सपनों का आलम कुछ ऐसा है,
कि नींद में भी मुस्कुराता हूँ!

सबको प्यारी है अपनी जिंदगी पर,
तुम मुझे जिंदगी से भी प्यारे हो!

पूछते हैं मुझसे की शायरी लिखते हो क्यों,
लगता है जैसे आईना देखा नहीं कभी!

तुम लाख छुपाओ सीने में एहसास हमारी चाहत का,
दिल जब भी तुम्हारा धड़का हैं आवाज़ यहाँ तक आई हैं!

बिन शब्दों के ही हो जाती है हर बात,
हसीन होती है आँखों आँखों वाली मुलाकात!

अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में,
बड़े ही खास हो तुम मेरी इस जिंदगी में!

बहुत खूबसूरत वो रातें होती है,
जब तुमसे दिल की बातें होती है!

वो खुद एक सवाल बन के रह गया,
जो मेरी पूरी जिंदगी का जवाब था!

अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी जिंदगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ!

शिकवा करूं भी तो करूं किस से,
दर्द भी मेरा है और दर्द देने वाला भी मेरा!

हर धड़कन में एक कहानी है जो बयां हो न सकी,
तेरी यादों की ये बारिश अब भी रूह को भिगोती है!

जिनको सोच कर अकेले में मुस्कुराया करते थे,
अब उन्हीं को सोच कर अकेले में रोया करते हैं!

हम जानते हैं कि इन Love Shayari In Hindi For Girlfriend ने निश्चित रूप से आपकी मदद की है और आपके जीवन को बेहतरीन बनाया है। यदि आप Love shayari, Love Quotes और Status के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो आप Everydayshayari.com पर जा सकते हैं और बेहतरीन नवीनतम शायरी के लिए हमें फॉलो कर सकते हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *