2 line love status in hindi : नमस्ते दोस्तों, आज हम आपके साथ Latest 2 Line Shayari in Hindi साझा कर रहे हैं। यह पोस्ट आपके लिए बहुत खास होने वाली है। यहां, हमने आपके लिए एक बहुत ही प्यारी संग्रह लाया है जहां आप केवल 2 Lines का उपयोग करके अपने प्रियजनों के साथ अपने भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं। इस सुंदर शायरी के साथ-साथ, आपको उत्कृष्ट 2 line love status in hindi.
Hello friends, today we are sharing with you the ‘Latest 2 Line Shayari in Hindi’. This post is going to be very special for you. Here, we have brought you a very lovely collection where you can express your feelings to your loved ones using only ‘Two Lines’. Along with this beautiful Shayari, you will also get excellent ‘2 Line Shayari with Images’.
Friends, Love is the most beautiful thing in the world. You can find the best 2 Line Love Shayari in Hindi where you use them to express your love & emotions to your loved ones. If you are having trouble gathering the courage, you can use our beautiful collection with lovely words.
2 Line Love Shayari
प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए!
मोहब्बत इतनी कि उसके सिवा कोई और ना भाए,
इंतज़ार इतना कि मिट जाए पर किसी और को ना चाहे!
तेरी तस्वीरों में मुझे अपना साया दिखता है!!
महसूस करता हूं जो, यह मन वहीं तो लिखता
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुमें उतना ही प्यार आएगा!
मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है,
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं!
है इश्क तो फिर असर भी होगा,
जितना है इधर उधर भी होगा।
मैं गलती करूँ तब भी मुझे सीने से लगा ले,
कोई ऐसा चाहिये जो मेरे हर नखरे उठा ले।
तेरे इश्क में में इस तरह नीलाम हो जाऊँ,
आखरी हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ।
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है.
अगर खोजूँ तो कोई मुझे मिल ही जाएगा,
लेकिन तुम्हारी तरह मुझे कौन चाहेगा।
हर तरफ तू नजर आता है मुझे,
तेरे अलावा ना कोई और भाता है मुझे।
हर रोग की दवा मिलेगी,
पर इश्क एक ऐसा रोग है जो लाइलाज था और लाइलाज रहेगा ।
किसी को इतना हक नहीं दिया हमने,
की कोई भी आकर हमारी जिंदगी बर्बाद कर दे।
रिश्ते में इतनी दूरियां मत बनाओ,
कि रिश्ते खुद से ही दूर हो जाए।
हिंदी शायरी दो लाइन
हमारी तकदीर को हम पर रहम नहीं,
तकदीर बदले हमारी हमको इतना वहम नहीं।
ट्रेन की स्पीड थी मेरी,
तेरे जाने पर बैलगाड़ी से हो गई है।
क्या फायदा किसी को मदद करने का ,
जब बदले में सिर्फ कड़वी बातें ही मिले।
वक्त सबका बदलता है जनाब,
वक्त तुम्हारी गलती की सजा देगा बेहिसाब।
मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा हो तुम ,
मेरी जिंदगी तुम से शुरु तुम पर ही खत्म।
2 Line Love Shayari in English
That is not my attitude my love
its just my character which you can’t handle.
You are loved, someone out there loves
you more than you think.
If they are fine without you
then be fine without them too.
People with good heart are always unlucky
when it comes to love.
Your love lights up my darkest night
In your arms, everything feels right.
2 Line Love Quotes Hindi
जरूरत नहीं फिक्र हो तुम,
कहीं कह न पाऊं वो जिक्र हो तुम…!!
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है…!!
तुम मेरी वो खुशी हो जिसके बिना,
मेरी सारी खुशी अधूरी लगती है….!!
इंसान दो जगह हमेशा हार जाता है,
एक अपने प्यार से दूसरे अपने परिवार से…!!
उनका इतना सा किरदार है मेरे जीने में,
की उनका धड़कता है मेरे सीने में…!!